भिण्ड में शराब पीने के लिए पानी न देने पर युवक को गोली मार दी

भिण्ड । शहर कोतवाली क्षेत्र के भीमनगर रोड पर दबंगों ने दबगई दिखाते हुए एक मजदूर की गोली मारकर हत्या  कर दी, साथ ही ताबड़ तोड़ फायरिंग करते हुए पीड़ित परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपट की। इस पूरी पटना में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे शनिवार की देर रात जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया। वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


यह घटना शनिवार को देर रात करीब 11:30 बजे की है। जहां भिंड के शहर कोतवाली इलाके में जिला अस्पताल के पीछे भीम नगर कुम्हरौआ रेड पर रहने वाले मजदूरों से कुछ दबंगों ने पानी मांगा। यह शराब पीने के लिए पानी मांग रहे थे, जिस पर झुग्गी के बाहर सो रहे युवक ने पानी देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे गाली-गलौज करना शुरु कर दिया। वहीं धर्मेन्द्र जाटव ने इसका विरोध किया, तो दोपू भदौरिया और उसके साथियों ने  धर्मेन्द्र के सीने में गोली दाग दी। गोली लगने से युवक जमीन पर गिर पड़ा। और गोली की आवाज सुनते ही मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग इकट्ठे हुए, इसी बीच आरोपियों ने और फायर किए जिसमें वहां पर मौजूद सौरभ आदिवासी के पेट में एक गोली जा लगी, जिससे वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचया गया। जहां चिकित्सकों ने धर्मेन्द्र जाटव पुत्र परशुराम जाटव को मृत घोषित कर दिया और सौरभ अदिवासी की गंभीर हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।


वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने दीपू भदौरिया, सतीश भदौरिया, साकेत भदौरिया, रविन्द्र भदौरिया, विजय चौरसिया के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सौरभ आदिवासी की ओर से फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योंकि उसकी हालत गंभीर बताई गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हत्या के मामले का किया सीन ऑफ़ रिक्रिएशन

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  विवेचना हेतु विशेष 6 टीमों का किया गया गठन टीकमगढ़:- आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनो...