ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि समाज का संस्कार पुंज है-मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर


ब्राह्मण और युवाओं के वोटों के लिए केंद्रीय मंत्री ने सम्मेलन और सभाओं के जरिए संभाला मोर्चा


ग्वालियर l केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ब्राह्मण समाज और युवाओं के वोटों के लिए सम्मेलन और सभाओं के जरिए मोर्चा संभाल लिया। ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और बैठकें की।
ग्वालियर पूर्व में आयोजित ब्राह्मण और युवा सम्मेलनों में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के लिए समर्थन और साथ मांगा, तो दूसरी ओर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने काफी विकास कार्य कराए हैं, इन्हें लेकर जनता के बीच जाएं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि यदि गांव में सरपंच गलत चुन लिया जाए तो पंचायत खराब हो जाती है।
इसी प्रकार विधायक गलत चुन लिया जाए तो क्षेत्र, सरकार गलत चुन ली जाए तो प्रदेश का और केन्द्र सरकार गलत हो जाए तो देश का नुकसान हो जाता है। जब सभी लोग सरपंच सोच समझकर चुनते हैं तो विधायक को भी बहुत सोच समझकर ही चुनना, गलत चुनाव नहीं कर लेना।
ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि समाज का संस्कार पुंज है। सनातन काल से आज तक इस वर्ग ने सकल समाज के पथ प्रदर्शक का दायित्व निभाया है, इसलिए ब्राह्मण को एक जाति कहना संकीर्णता है। तोमर ने कहा कि अभी कुछ कांग्रेसी नेता भाजपा में आए हैं और वे खुद कहते हैं कि हम अपनी पार्टी में चाहते हुए भी श्रीराम की जय नहीं बोल पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सागरताल रोड पर आयोजित सभा में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि ये काम प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में कराए हैं। ये ऐसे नेता हैं जिन्हें हर वक्त क्षेत्र के विकास का जुनून ही सवार रहता है। वहीं युवा सम्मेलन में उन्होंने आह्वान किया कि युवा घर-घर जाएं और घरों की कुंदी बजाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...