चेम्बर ने टेक्स आडिट रिपोर्ट जमा कराने की तारीख आगे मार्च में बढाने की मांग 

प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को चेम्बर ने लिखे पत्र
ग्वालियर। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए टेक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 28/02/2021 तथा आईटीआर वर्ष 2020-21 जमा की तारीख 31/03/2021 किए जाने की माँग चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को पत्र प्रेषित कर की गई है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा जून मध्य तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनी रही । अभी भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के खतरे का सामना आमजन लगातार कर रहे हैं ।
अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि वित्त मंत्रालय एवं सीबीडीटी द्वारा समय-समय पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के आयकर जमा करने की तारीख 30/11/2020 कर दी गई है । इससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान में करदाताओं द्वारा वर्ष 2018-19 की जानकारी जमा नहीं हो पाई है । अतः वर्ष 2019-20 वित्त वर्ष के कर निर्धारण संबंधी कार्य अभी भी विलंबित हैं । करदाता वर्ष 2019-20 से संबंधित दस्तावेज एकत्र नहीं कर पाए हैं । कहीं-कहीं स्टॉफ की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है तथा उनके कर सलाहकार वहीं अनेक व्यापारी इस घातक बीमारी से पीड़ित होने के कारण से वर्ष 2019-20 के बही खाते अभी तैयार नहीं कर पाए हैं ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए एमसीए ने भी एलएलपी तथा कम्पनीज के लिए एजीएम की तारीख बढ़ाकर दिनांक 31/12/2020 कर दी थी तथा एलएलपी एवं कम्पनियों को अपने वित्तीय पत्रक जमा कराने के लिए उचित समय प्रदान कर दिया था ।
चेम्बर ने पत्रों में उल्लेख किया है कि वर्तमान में टीएआर जमा कराने की अंतिम तारीख 31/10/2020 है तथा त्योहारों के समय व्यापारी अत्यंत व्यस्त होंगे और काफी समय से हताश रहने के पश्‍चात् सरकार द्वारा बाजारों में माँग बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए माँग की है कि टीएआर जमा की तारीख 31/10/2020 से बढ़ाकर दि. 28/02/2021 की जाए, जिससे कोरोना से बचाव करते हुए उचित समय में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके ।
इसी कड़ी में यह सर्वविदित है कि सामान्य ITR भरने की तारीख ही 30/11/20 है तथा हमेशा से TAR एवं Companies संस्था के ITR भरने की तारीख, सामान्य ITR भरने के दो-तीन महीने के पश्‍चात् ही आती है । अतः पूर्व परम्परा जिसमें सामान्य ITR (बिना ऑडिट) एवं ऑडिट वाले ITR एवं TAR जमा कराने की तारीख में इस बार जो अंतर खत्म हो गया है तथा विसंगति प्रतीत हो रही है, उसको दूर करते हुए ऑडिट वाले ITR तथा TAR जमा करने की तारीख में समय बढ़ाया जाए तथा TAR की तारीख 28/02/2021 तथा ऑडिट वाले ITR की तारीख 31/03/2021 की जाए । 
एमपीसीसीआई ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केन्द्रीय वित्तमंत्री सहित चेयरमैन, सीबीडीसी से पुरजोर माँग की है कि कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए, उपरोक्तानुसार तारीख बढ़ाने की तत्काल घोषणा कर, करदाताओं को राहत प्रदान की जाए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...