चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने व्यय प्रेक्षक सांपुई ग्वालियर आए 

ग्वालियर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुबीर सांपुई को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री सांपुई ग्वालियर आ चुके हैं।
    व्यय प्रेक्षक श्री सांपुई यहाँ मेला रोड़ पर एलएनआईपीई परिसर में स्थित विश्रामगृह के कक्ष क्र.-2 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 8902199884 है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन प्रेक्षक सुबीर सांपुई से प्रात: 11 से 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वे 19 अक्टूबर से उप चुनाव की समाप्ति तक ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...