कुल पेज दृश्य

दलित समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है कांग्रेसः आर्य


ग्वालियर l हमारा लक्ष्य जनकल्याण है, क्षेत्र का विकास है और कांग्रेस का लक्ष्य जनता को धोखा देना और उनको भ्रमित करना है l 2018 विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को फार्म भरवाए गए थे कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे और प्रदेश की जनता से कहा कि अगर भाजपा जीती तो संविधान खत्म हो जाएगा। कांग्रेस ने हमेशा से दलितों को सिफ वोट बैंक ही समझा है। उनके लिए कुछ किया नहीं है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीl


राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने कहा कि कमलनाथ के 15 माह के शासन में जनकल्याण के लिए एक भी योजना नहीं बनी। उन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल को 15 मिनट का समय भी नहीं दिया। भाजपा समरसता की बात करती है और कांग्रेस समाज को आपस में लड़ाती है। आज देश का दलित वर्ग अंगड़ाई ले चुका है, वह कांग्रेस को अच्छी तरह से समझ चुका है। कांग्रेस दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। हम दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में नहीं मानते। हम चाहते हैं कि दलित का सम्मान हो। कांग्रेस दलित विरोधी है, गरीब विरोधी है, किसान विरोधी है, युवा विरोधी है, महिला विरोधी है, इसलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस को इसका खामियाजा ने भुगतना पड़ेगा। श्री आर्य ने कहा कि कांग्रेस के चाल-चेहरे और चरित्र में सच्चाई नहीं दिखाई देती। वह करते कुछ हैं और बोलते कुछ हैं। कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करके अपनी मानसिकता जाहिर कर दी। इसका देश के दलित वर्ग और सभी समाजों ने पुरजोर विरोध किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

aapkedwar news अजय अहिरवार  टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ...