कुल पेज दृश्य

दशहरा पूजन 25 अक्टूम्बर को अबूझ मुहूर्त भी इस दिन

कई बार तिथियों का सूर्योदय समय बदलना सामान्य जन को  त्योहारों को मनाने में फर्क  लगता है आज मनाए या कल ऐसी स्थिति में तिथियो का निर्णय आवश्यक हो जाता है।
 ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्टूम्बर को अष्टमी तिथि सुबह 06:56 से शुरू होगी और इसी दिन दुर्गाष्टमी, महाष्टमी मनेगी।
24 अक्टूम्बर को सुबह 06:56 बजे से नवमी तिथि शुरू होगी 24 अक्टूम्बर को महानवमी पूजा उपासना रहेगी।
25 अक्टूम्बर को सुबह 07:41 बजे से दशमी तिथी शुरू होगी जो 26 अक्टूम्बर को  सुबह 09:00 बजे तक रहेगी ।
इस लिए 25 अक्टूम्बर को ही दोपहर के समय दशमी तिथि है। इसी दिन दशहरा पर्व शमी पूजा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है।
 शुभ मुहूर्त :-
दशमी तिथि प्रारंभ – 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक
अपराह्न पूजा मुहूर्त – 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
दशमी तिथि समाप्त – 26 अक्टूबर को सुबह 09:00 तक रहेगी।
बुराई पर अच्छाई की जीत है दशहरा पर्व। इस दिन का मुहुर्त अबूझ मुहूर्त है। इस दिन किसी से किसी भी कार्य का मुहूर्त न होने पर भी पूछने की जरूरत नही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...