नई दिल्ली l देश में कोरोना के मामले 80 लाख होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि कोरोना टीका बन जाने के बाद हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर अपनी सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की लिए योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके के भंडारण व टीकाकरण के लिए शीत श्रृंखला पर काम चल रहा है।
एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री के इस आश्वासन से माना जा रहा है कि सरकार इसके लिए वृहद टीकाकरण अभियान चला सकती है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कोरोना के खतरे के सबसे नजदीक मौजूद लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति में शामिल कार्यकर्ता और कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर बना राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस पर काम कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें