धीरज ढींगरा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव नियुक्त


ग्वालियर । छात्र राजनीति के प्रखर तेज तर्रार युवा नेता माधव महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष  धीरज ढींगरा को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी  ने प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया। अपनी नियुक्ति पर ढींगरा ने प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी  प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी  हरीश भैया पवार एवं ग्वालियर जोन युवक कांग्रेस के प्रभारी  चिरंजीव राव  साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया। ढींगरा की नियुक्ति पर छात्र संघ एवं युवक कांग्रेस के साथियों ने उन्हें बधाई दीl ढींगरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं पूर्ण ऊर्जा के साथ सदैव पार्टी के बनाए हुए रास्तों पर चलूंगा साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के अहिंसा के बनाए गए मार्ग पर चलकर गरीब शोषित पीड़ित बेरोजगार एवं सर्वहारा वर्ग की आवाज बनकर संगठन को पूर्ण तरीके से मजबूती प्रदान करूंगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से रवि कनौजिया दिनेश पाली आदिल मजीद अजय राय सौरभ परिहार आदिल खान आमिर खान अजय गुर्जर राहुल शर्मा संदीप पवार होली हुए इरफान बैग विक्की तोमर विपिन बजाज दीप लोधी एवं समस्त साथियों ने  बधाई दी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...