दो दिन के बाद फिर से कोरोना के 56 नए मामले सामने आए

ग्वालियर l जिले में दो दिन के बाद फिर से कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण की चपेट में आकर दो की मौत भी हुई है।


 मीरा नगर निवासी शारदा देवी (74) और आनंद नगर निवासी शोभेंद्र तिवारी (45) शामिल हैं।  शारदा देवी को 11 अक्टूबर को संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इसलिए वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनके परिजन बुधवार को उन्हें दिल्ली लेकर एम्बुलेंस से रवाना हुए। लेकिन मथुरा के पास पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने मथुरा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार की रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह शोभेंद्र तिवारी को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के चलते परिजन शुक्रवार की सुबह 11 बजे जयारोग्य की कैजुअल्टी में लेकर पहुंचे। जहां महिला फार्मासिस्ट रैपिड टेस्ट में संक्रमण होने की पुष्टि के बाद चिकित्सक ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी के लिए रैफर कर दिया। लेकिन सुपर स्पेशलिटी में भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। 


जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 205 पहुंच गई है। उधर विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट की बात करें तो 56 संक्रमित निकले हैं। इसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलाजिकल लैब में 32 और एंटीजन टेस्टिंग में 1, जिला अस्पताल की जांच में 13 लोग और निजी लैब में 10 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। संक्रमितों में कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती दस प्रसूताएं भी शामिल हैं। इससे पहले भी 23 सितंबर को भी 17 प्रसूताएं एक दिन में ही संक्रमित निकली थीं। लेकिन उसके बाद संक्रमण के एक या दो मामले ही सामने आए थे। पांच प्रसूताओं की डिलीवरी नार्मल हुई थी। इस कारण उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा। जबकि जिन प्रसूताओं का आपरेशन किया गया, उन्हें सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सीआरपीएफ के अस्पताल में पदस्थ 29 वर्षीय बावर्ची व 32 वर्षीय आरक्षक, एनसीसी ओटीए में पदस्थ बावर्ची व अन्य परिजनों की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है। बुखार आने के कारण उसने बावर्ची ने जांच कराई थी। उनकी दादी और दो वर्षीय बेटा भी संक्रमित निकला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...