एसपी के अभियान का असर:किसान की विद्युत मोटर चोरी करके ले जाते चोर पकड़ा

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी । पुलिस अधीक्षका एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका जिला निवाड़ी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी  निवाड़ी के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत सेंदरी के ग्राम में किसान की विद्युत मोटर चोरी करके ले जाते हुए आरोपी प्रमोद ढीमर पिता प्रकाश ढीमर उम्र 20 साल निवासी खड़ेसर बरुआ सागर जिला झांसी को रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके बिरुद्ध थाना सेंदरी में 207/20  धारा 379 ताहि कायम किया गया। 
आरोपी से अन्य सामान भी जप्त किया गया  तथा इनसे पूर्व में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी बलराम सिंह यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक प्रेम नारायण उदैनिया, राजेश पाल आरक्षक, शंकर यादव, मुकेश, बृजेश, शशिकांत, राजभान, नरेंद्र यादव, की अहम भूमिका रही ।


 


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जितेन्द्र गोस्वामी का जल्द ही खुद का पक्का मकान होगा

कलेक्ट्रेट की “जन-सुनवाई”  ग्वालियर 31 दिसम्बर ।जितेन्द्र गोस्वामी का जल्द ही खुद का पक्का मकान होगा। लम्बे अर्से से आवास स्वीकृति की आस लगा...