ग्राम पंचायत के फर्जी बाड़े की जाँच करने पहुँची जाँच टीम

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़



टीकमगढ़ l(पलेरा) पिछ्ले बीते दिनो जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्रामपंचायत हरकनपुरा मे सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार तथा रोजगार सहायक  द्वारा किये गये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों मे हित्ग्राहीयो की फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई थी।तथा कुछ सरपंच के द्वारा  खास लोगो को डबल आवास दिया गया था जिसकी शिकायत मोहन विश्वकर्मा द्वारा एसडीएम जतारा से की गई थी की ग्राम पंचायत हर्कनपूरा मे सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से शौचालय हित्ग्राहीयो की राशि निकाल ली गई तथा डबल आवास वनवाये गये है तथा प्रकाश अहिरवार एक ही व्यक्ति है जो डबल नाम प्रकाश प्रेम के नाम से योजनाओ का लाभ ले रहा है तथा तीन तीन नौकरी कर रहा है नाम जिसके चलते एसडीएम महोदय के द्वारा पत्र जारी कर पलेरा सीओ को आदेशित किया गया था जिसमे पलेरा जनपद सीओ के द्वारा तीन सदसिय टीम गठित की गई थी जिसमे विकास विस्तार अधिकारी रविन्द्र सिंह,प्रधान मन्त्री आवास  ब्लॉक समन्वयन्क अधिकारी मनीष त्रिपाठी,उपयंत्री श्री भारती शामिल रही उपयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत हरकनपुरा जाकर हित्ग्राहीयो से बात की तथा उनके शौचालयो की जाँच की जाँच के दौरान बताया गया की हित्ग्राहीयो की राशि फर्जी तरीके से निकाली गई है एवं चार लोगो को मुख्य मन्त्री आवास एवं प्रधान मन्त्री आवास दोनो दिये गये है जो नियम विरुद्ध है साथ ही ग्राम के प्रकाश अहिरवार का डबल आवास डबल समग्र आई डी डबल राशन कार्ड तथा तीन पद सम्भालने की शिकायत भी की गई थी जिसकी टीम द्वारा मौके पर जाँच कर पंचनामा तैयार किया गया उपयुक्त जाँच पलेरा कार्यालय प्रस्तुत कर एसडीएम कार्यालय जतारा प्रस्तुत की जायेगी जिसमे अग्रिम कार्यवाही  एसडी एम जतारा के द्वारा की जायेगी


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...