शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

ग्रामीण स्तर के लोगों को उद्यम से जोड़ने के लिए मीटिंग आयोजित 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाडी l ओमकार गुप्ता वरिष्ठ प्रवंधक की अध्यक्षता मे समस्त ग्राम के सीएससी संचालक एवं कियोस्क संचालक को मीटिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया आज तारा ग्राम ओरछा में ग्रामीण स्तर के लोगों को उद्यम से जोड़ने के लिए मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ग्राम वासियों को अपने उद्यम की जानकारी के डिजिटली सेवाओ के माध्यम से प्राप्त होगी ओर साथ ही उढ़यम को बड़ा करने मे तारा ग्राम ग्राम वासियो की सहायता करेगा आज की इस मीटिंग मे ओमकर गुप्ता वरिष्ठ प्रबन्धक, ग्या अहमद ,कुलदीप सिंह एवं समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...