ग्वालियर  जिले में तीन की मौत, 76 मिले नए संक्रमित

ग्वालियर l जिले में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को उपचार के दौरान तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसमें दो ग्वालियर व एक टीकमगढ़ से हैं। इसी तरह 76 नए संक्रमित मरीज भी मिले हैं। गोले का मंदिर निवासी 47 वर्षीय विनोद और सीपी कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय जगदीश ने सुपर स्पेशलिटी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया l इसके अलावा निजी अस्पताल में भर्ती किशोरीलाल नापित (58) निवासी टीकमगढ़ का भी मंगलवार को निधन हो गया। इन मौतों को मिलाकर जिले में संक्रमण से करने वालों की संख्या 193 पहुंच गई है।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलाजिकल लैब में 24 और जयारोग्य की एंटीजन टेस्ट में 4, जिला अस्पताल मुरार में हुई रैपिड एंटीजन जांच में 25 व निजी लैब में 23 संक्रमित निकले हैं। इसमें जिला न्यायालय में पदस्थ 30 व 27 वर्षीय क्लर्क, सात नम्बर चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ 34 वर्षीय प्रबंधक, आईनोक्स सिनेमा के 30 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी व उनकी 28 वर्षीय पत्नी, 13 बटालियन के 26 वर्षीय आरक्षक व 14 बटालियन में पदस्थ 22 वर्षीय आरक्षक संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ ट्रेसर की पत्नी व बेटे के बाद अब 28 वर्षीय बेटी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इसी तरह जिला पंचायत में पदस्थ सहायक वर्ग -3 प्रेम नगर निवासी 54 वर्षीय व उनका 25 वर्षीय बेटा भी संक्रमित आया है। वहीं ललितपुर कॉलोनी में रहने वाले 58 वर्षीय भिंड में आर्कोलॉजी विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 11,198पहुंच गई है l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...