ग्वालियर में कोरोना की गति पड़ी धीमी

ग्वालियर ।  शहर में जुलाई, अगस्त व सितंबर में कहर बरपा चुका कोरोना अब धीमा पड़ता जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों से दो गुना अधिक संक्रमित घर में रहकर इलाज ले रहे हैं, जबकि अस्पताल में बेड खाली पड़े हैं। मौजूदा वक्त में 767 कोरोना मरीज जिले में हैं। इनमें 537 मरीज घर पर और 230 मरीज अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। अस्पताल में सिर्फ वही मरीज हैं जो गंभीर हैं अथवा उनके घर में होम आइसोलेशन के लिए जगह की कमी है। पिछले आठ दिन में 1419 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें भी होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या ही अधिक है। अक्टूबर माह के शुरुआती आठ दिन में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ घटा है, जबकि स्वस्थ होने वालों का ग्राफ बढ़ा है। आठ दिन में 9904 लोगों की जांच में महज 577 संक्रमित पाए गए। वहीं अस्पताल व घर पर इलाज ले रहे 1419 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह आंकड़ा संक्रमित से करीब तीन गुना है। सरकारी व निजी अस्पतालों में 1525 बेड पर महज 230 मरीज इलाज ले रहे हैं, जबकि करीब 1300 बेड खाली हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...