कुल पेज दृश्य

ग्वालियर पूर्व विधान सभा का संकल्प पत्र भाजपा ने किया जारी


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने आज मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनावों के लिये विधानसभा बार अपने संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व के संकल्प पत्र में जहां महामारी कोरोना की जंग में साथ लडने का संकल्प लिया सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही गई है । वहीं प्रदेश में पुन: काबिज होने के बाद गरीबों के लिये चल रही योजनाओं को फिर से गति देने का फैसला कर उस पर अमल करना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर पूर्व में स्थित मुरार नदी के जीर्णोद्धार के साथ ही जेएएच में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था आदि पर जोर दिया गया है। 
आज उक्त जानकारी देते हुये पूर्व मंत्री एवं उपचुनाव प्रभारी अजय विश्रोई ने बताया कि संकल्प पत्र में फसल बीमा योजना के लिये वर्ष 2018-2019 के 31 लाख किसानों के 6675 करोड रूपये का भुगतान कमलनाथ सरकार ने रोक कर रखा था उसे शिवराज सिंह ने आते ही आदेश जारी कर दिये। किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को सम्मान निधि छह हजार में चार हजार और मिलाकर देने जिसका ७७ लाख किसानों को लाभ मिलने, बिना राशन कार्ड वाले ३७ लाख गरीब परिवारों को नियमित राशन देनेखाद्यान्न पर्ची देने, चंबल के बीहड इलाके में अटल एक्सप्रेस वे की छह हजार करोड की योजना तथा नर्मदा , बेतवा, चंबल ,पार्वती जैसी नदियों का जल उनके आसपास के क्षेत्रों ें पेयजल के रूप में पहुंचाने की योजनाएं बनाई है। 
इस अवसर पर चुनाव लड रहे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बेघर किये गये १४०० परिवारों को आवास के लिये पटटे दिये जायेंगे, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट जडेरूआ बांध पर बनाने, जिला चिकित्सालय में प्रसूति विंग का निर्माण कराने, गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय में 150 -250 सीट बृद्धि करने, पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, नवीन ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने, मुरार नदी का जीर्णोद्धार करने, जेएएच में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था करना सहित अन्य विकास कार्यों को इसमें शामिल किया गया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद सीघी रीति पाठक, माखन सिंह चौहान जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, सह प्रदेश मीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल , पेनलिस्ट आशीष अग्रवाल, आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...