कुल पेज दृश्य

इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी -अभिलाष पांडे


ग्वालियर l चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़ते बोलों के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा है कि इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व  सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मंत्री श्रीमती इमरती देवी को लेकर की गई आइटम वाली टिप्पणी अब उनके लिए एटम बम साबित होगी, यह बम 3 नवंबर को फटने वाला है। यहां बीजेपी के इलेक्शन वार रुम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि यह चुनाव असाधारण चुनाव है। इस बार सत्य और असत्य के बीच सीधी जंग है।


एक तरफ प्रदेश के युवा, महिलाओं और किसानों से झूठ और छल के बल पर सत्ता हथियाने वाले लोग हैं और दूसरी ओर मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाने वाली पार्टी है। जनता के बीच हमारा नीचे तक पहुंच रखने वाला संगठन तो है ही, साथ ही 15 साल तक प्रदेश की जनता के बीच विश्वास का गहरा रिश्ता भी है। दोनों दलों की चुनावी रणनीति में बड़े अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे वरिष्ठ नेतृत्व की लंबी श्रृंखला है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति घूम रहा है जबकि बाकी सब नेता अलीगढ़ के ताले में बंद हैं। खास बात ये भी है कि अगर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहीं भी प्रचार के लिए जाएंगे तो भाजपा के 10 हजार वोट वैसे ही बढ़ जाएंगे। चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका के सवाल पर श्री पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा ने पंचायत स्तर पर स्पेशल 11 की टीम तैयार की है। साथ ही हर बूथ पर युवाओं का दल तैनात रहेगा। लोगों तक सरकार की नीति व योजनाओं को पहुंचाने के लिए बाइक रैली, नवमतदाता सम्मेलन, युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों पर खास फोकस रखा गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड क...