जयति सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

ग्वालियर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के अगले दिन की रिपोर्ट स्क्रूटनी (17-ए की संवीक्षा) रिपोर्ट, मतगणना (टेबूलेशन) एवं परिणाम से संबंधित रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवार दल गठित किए हैं।


स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह को इस कार्य के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रवार गठित दल इस कार्य को अंजाम देंगे ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...