जेल में बंद पति की रिहाई के लिये पत्नी ने कलेक्टर से लगाई गुहार

   विजय सिंह यादव
Ad News 24 PANNA



पन्ना l थाना अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम गुमानगंज में कुछ दिन पहले 302 का मामला प्रकाश में आया था, बेनी कुशवाहा ग्राम गुमानगंज 302 के केस में दिनांक 18-12-2016 को सतना जेल में बंद है , बेनी कुशवाहा की पत्नी आरती कुशवाहा ने पन्ना कलेक्टर से लगाई गुहार , आरती कुशवाहा अपने पति से 4 साल से ना मिल पाई हैं और ना ही देख पाई हैं, आरती कुशवाहा और बेनी कुशवाहा के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उन बच्चों ने भी अपने पापा को 4 साल से नहीं देखा है और ना ही मिले हैं जिससे गांव  में लोगों द्वारा अनेक प्रकार के ताने अनेक प्रकार के वातावरण कई प्रकार की बातें और उन बच्चों पर मानसिक प्रभाव वह मानसिक तनाव पढ़ रहा है जिससे बेनी कुशवाहा का परिवार की हालत गंभीर होती जा रही है और परिवार का पालन पोषण मुश्किल होता जा रहा है अतः बेनी कुशवाहा की पत्नी ने पन्ना कलेक्टर से अपील की है मेरे पति को कुछ दिनों के लिए के सतना जेल से रिहा किया जाए ताकि मेरा परिवार वाले वह छोटे-छोटे बच्चे मिल सके और देख सके और उनकी मानसिक स्थिति में सुधार आ सके इसमें उन बच्चों का भविष्य का सवाल है कलेक्टर पन्ना ने आश्वासन दिया है की बहुत जल्द बैनी कुशवाहा आपके घर कुछ दिन के लिए पहुंचेंगे और अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...