केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
नई दिल्ली l बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव और 11 अन्य राज्यों में उप चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने चुनावी रैलियों को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। केन्द्र के नए दिशा निर्देशों के बाद राजनैतिक दलों को बड़ी चुनावी रैलियों की छूट मिल गई है। ऐन चुनाव के दौर में चुनावी सभाओं और रैलियों को लेकर राजनैतिक दल असमंजस में थे। अब इन 12 राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियां हो सकेंगी। यानि अब चुनावी सभाओं और रैलियों में राजनैतिक दल जितनी चाहें भीड़ जुटा सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पहले 15 अक्टूबर तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन केंद्र के आदेश के बाद अब ये तत्काल प्रभाव से शुरू की जा सकेंगी। अनलॉक 5 के दिशा निर्देश में केंद्र सरकार ने राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 से 200 लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी थी। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।
हालांकि चुनावी रैली के दौरान सभी राजनीतिक दलों को कोविङ-19 से जुड़े नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। प्रवेश से पहले सभी समर्थकों के हाथ सैनिटाइज कराने होंगे। इसी तरह रैली में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो फेस मास्क पहने रना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नए दिशा निर्देशों के तहत बंद स्थानों पर सभा के दौरान लोगों के बैठने की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।
बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नगालैंड और ओडिशा में चुनाव होने हैं। इनमें बिहार में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि अन्य राज्यों में कुछ सीटों पर ही चुनाव कराए जाएंगे। कोरोना काल में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी चुनाव हो रहे हैं। इनमें अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, कोरिया, बेलारूस, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग और पोलैंड शामिल हैं। इन देशों में भी रैलियों को मंजूरी मिली हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें