कांग्रेस ने बोला जमीनों को लेकर सिंधिया पर फिर हमला


ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हमला बोला और उन्हें भू माफिया घोषित करते हुए कहा कि सिंधिया ने कांग्रेस के साथ जो कुछ किया, वह तो जग जाहिर है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने जमीनों पर कब्जे किए हैं, उनकी वह जानकारी दें। 
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि सिंधिया के पार्टी छोड़ने के पीछे एक बड़ा कारण यही था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमीनों को खुर्दबुर्द करने के मामले उखाड़ने शुरु कर दिए थे, जो सिंधिया को कतई पसंद नहीं आया, काग्रेस में रहते हुए भी उन्होंने इसका खूब लाभ उठाया, तब भाजपा के ही एक राज्यसभा सदस्य इसे लेकर जनता के बीच आए थे, उन्होंने कहा कि महोरकर का बाड़ा सहित तमाम ऐसी प्रॉपर्टी है, जिस पर सिंधिया ने अपना कब्जा जताया है। इसके अलावा भी दर्जन जमीन से जुड़े ऐसे मामले हैं जो यदि उजागर हो जाएं या  उनकी निष्पक्ष जांच हो जाए तो फिर सिंधिया की हकीकत सामने आ जाएगी। यही नहीं जयविलास पैलेस के आसपास की तमाम बेशकीमती जमीनों पर भी इनके द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उनका व्यवसायिक उपयोग भी हो रहा है। मिश्रा ने कहा कि  कुछ दिन बाद कांग्रेस लगातार सिंधिया के कारनामें सामने लाती रहेगे। 
मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने बताया कि वह कई शिकायतें सिंधिया परिवार के खिलाफ कर चुके हैं लेकिन अपने प्रभाव से सिंधिया परिवार उन शिकायतों को नष्ट करा देता है। इसका उदाहरण एक शिकायत के मामले में जब आरटीआई से जानकारी मांगी तो शासन ने फिर से शिकायत देने की बात कही। पत्रकार वार्ता में चुनाव पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी, प्रवक्ता प्रदेश आरपी सिंह, ऋषभ भदौरिया जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...