ग्वालियर l प्रशासनिक जिले की तीन विधानसभाओं यूनिट पर होने वाले उप चुनाव के लिए मतदान तीन नवम्बर को होंगे। लेकिन मतदान के आठ दिन पूर्व वाली कांग्रेस प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट गड़बड़ी द्वारा स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट पर सवाल करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। तीन कि विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर कंट्रोल उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग का कार्य एमएलबी कहा महाविद्यालय में प्रशासन की निगरानी में चल रहा है। लेकिन इधर रविवार को विधानसभा ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश कांग्रेस सिंह सिकरवार के इलेक्शन एजेंट एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट राकेश पाराशर ने कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी की आशंका शिकायत जताते हुए कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड देखने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने कंट्रोल यूनिट दिखाने से इंकार कर दिया।
श्री पाराशर का कहना है कि उन्हें आशंका है कि मतदान में प्रयोग होने वाली कंट्रोल यूनिट में चिप लगाकर गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए हम चाहते हैं कि कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड की जांच हमारे इंजीनियर के सामने की जाए। हमें आशंका है कि बाहर से रिमोट द्वारा कंट्रोल कर कंट्रोल यूनिट में वोट बढ़ाए घटाए जा सकते हैं। उधर कांग्रेस नेता ने कहा कि गड़बड़ी की आशंका की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इधर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि कांग्रेस की मांग को पूरा करने का अधिकार हमें नहीं है। यह चुनाव आयोग के निर्देश पर ही संभव हो सकता है। इसलिए कांग्रेस की शिकायत को चुनाव आयोग को भेज दिया है। जैसे निर्देश आएंगे उस हिसाब से कार्र वाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें