ग्वालियर l विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाममांकन दाखिल करने का सिलसिला 9 अक्टूबर से शुरू होगा। जिले की 15-ग्वालियर विधानसभा, 16-ग्वालियर पूर्व विधानसभा एवं 19-डबरा (अजा) विधानसभा के लिए 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने पर्चे भरे सकेंगे। इसके अलावा इस बार कोरोना संक्रमण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए इस बार नामांकन के लिए जाते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकेंगे।
इसी तरह नामांकन के लिए जाने वाले वाहनों की संख्या भी दो तक सीमित रहेगी। इसके अलावा 15-ग्वालियर विधानसभा निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर शहर प्रदीप तोमर के नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्र.-206 प्रथम तल, 16-ग्वालियर पूर्व के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरार एच बी शर्मा के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष क्र.-108 भू-तल तथा 19-डबरा (अजा) विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष 106 भू-तल पर पर्चे दाखिल किए जाएंगे।
ऑनलाइन भी भर सकेंगे पर्चा
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ऑनलाइन नामांकन भी भर सकेंगे। इसके लिए प्रत्याशी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन भरना होगा। इसके बाद नामांकन का प्रिंट निकालकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इन्हीं वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन शपथ पत्र भी भर सकेंगे। इस प्रकार भरे गए शपथ पत्र का प्रिंट लेकर और उसकी नोटरी करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें