कलेक्टर एसपी के अभियान का असरः पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी, आरोपी फरार तलाश जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  




निवाड़ी । कलेक्टर  आशीष भार्गव के निर्देशानुसार निवाड़ी जिले में अवैध मदिरा को पकड़ने के लिये धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों के समन्वय से जिले में दल गठित कर अभियान का संचालन किया जा रहा है।
    अभियान के तहत गठित टीम द्वारा ग्राम भेलसा के आगे जंगल क्षेत्र में सेवारी नदी के बीच में बने टापू पर दबिश दी गई। इस दौरान मौके पर अवैध शराब निर्माण हेतु भट्टी बनी पाई गई तथा 8 ड्रम भरे हुए लहान के पाए गए, जिन्हें मौके पर ही स्टाफ द्वारा नष्ट कराया गया। साथ ही ड्रमों को भी नष्ट किया गया। मौके पर जलाऊ लकड़ी तथा गुड़ का लहान नष्ट कर कुल 1600 लीटर लहान को नष्ट किया गया तथा अवैध शराब बनाने वाले व्यक्तियों की जानकारी आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा ली जा रही है। नदी के बीच के दुर्गम क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण करने की लगातार शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थीं, जिसके लिये टीम बनाकर मौके पर संयुक्त कार्रवाई की गई। साथ ही अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अन्य कार्यवाही के दौरान थाना सिमरा अंतर्गत ग्राम कछिया खेरा में कबूतरा डेरा में 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी वृत्त निवाड़ी में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार पृथ्वीपुर अनिल तलैया, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर  नरेंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक श्री डीएस परमार,  अर्पित पाराशर, आबकारी उप निरीक्षक गजेंद्र यादव, आबकारी व्रत प्रभारी  गजेंद्र सिंह, आबकारी प्रधान आरक्षक स्वामी प्रसाद, श्री वीरेंद्र यादव सहित संबंधित स्टाफ की संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...