शिवराज भोपाल में तो वीडी शर्मा ग्वालियर में देंगे धरना
ग्वालियर l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में आयोजित सभा में मर्यादा लांघ गए। उन्होंने इमरती देवी को आयटम तक कह दिया। जिससे चुनावी राजनीति गरमा गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका पता तब लगा जब वे पोहरी, करैरा और ग्वालियर में सभाएं ले रहे थे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि मंत्री इमरती देवी को आयटम कहते हुए कमलनाथ को शर्म नहीं आई। उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्रि चल रहे हैं सभी लोग मां की आराधना में लगे हैं। माता बहनों को विशेष सम्मान दिया जाता है, लेकिन वह ऐसे समय में एक गरीब एवं दलित घर की बेटी को आयटम बता रहे हैं। वह किसका अपमान कर रहे हैं, जिस मां बेटी का सम्मान भगवान भी करते हैं। द्रौपदी के अपमान पर न सिर्फ महाभारत हुई बल्कि कौरवों का विनाश हो गया। यह प्रदेश की एक एक बेटी का अपमान है, इसे जनता उपचुनाव में सबक सिखा कर बदला लेगी।
दरअसल रविवार को दोपहर एक बजे डबरा में सभा के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे की तारीफ करते हुए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी को लेकर इशारा किया और कहा कि यह वैसे नहीं है, मैं क्या उसका नाम लूं आप लोग तो मुझसे ज्यादा जानते हो आप ही मुझे सावधान कर देते कि वह क्या आइटम हैं। कमलनाथ के मुंह से आइटम शब्द निकलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनके ऊपर पलटवार कर दिया उन्होंने कहा कि कमलनाथ, आपके संस्कार जनता को लातों तले कुचलने के होंगे, लेकिन हमारे संस्कार जनता के आगे शीश झुकाने के हैं। आइटम शब्द से राजनीति गरमाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सफाई दी कि कमलनाथ ने हास्य परिहास में कोई बात कह दी तो भाजपा उसे तूल देने पर उतर आई है। कमलनाथ के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा कि है कि वे इस अपमान के विरोध में भोपाल में सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना देंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसी दिन ग्वालियर में फूलबाग पर सुबह 10 से 12 बजे तक मौन धरने पर रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें