कोरोना से राहत की उम्मीद : रोज घट रहे एक्टिव केस

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश सहित देश भर में कोरोना संक्रमित आंकड़ों में कमी आई है। प्रदेश में बहुत दिनों के बाद प्रदेश में 1500 से कम कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1460 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 29 मरीजों की मौतें एक दिन में हुई है। हालांकि 2046 लोग रविवार को डिस्चार्ज हुए हैं।


इधर, देशभर में करीब दो हफ्ते से करीब रोज नए केस आने की संख्या घट रही है। मृतकों की संख्या शुक्रवार को एक लाख कर गई।लेकिन, रोज आ रहे नए केस सात दिन का औसत 16 सितंबर को 93,199 था, जो 1 अक्टूबर को 82,214 रह गया है। इसी तरह रिकवरी रेट भी बढ़कर 83.84% हो चुका है। इस समय 54.28 लाख लोग कोरोना से ठीक चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी सितंबर के लाख से ज्यादा केस से घटकर 9.45 लाख के आसपास पहुंच चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...