मामला दर्ज न करने पर फरियादी ने लगाया रिश्वत का आरोप

 


विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा का मामला
पन्ना lग्राम कटरा में एक प्रजापति परिवार को झगड़ू केवट द्वारा एक पुरानी रंजिश के चलते चंद्रकली प्रजापति को सुबह 9 बजे झगड़ू केवट द्वारा बुरी बुरी गाली देते हुए और मारने की धमकी देते हुए घर के सामने से निकला , चंद्रकली प्रजापति ने थाना धरमपुर चोकी के रिपोर्ट की जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , महिला चंद्रकली प्रजापति ने थाना प्रभारी पर 5000 रुपए लेने के आरोप लगाए है , पति सहदोय प्रजापति व ससुर हनुमान प्रजापति तीनों लोग थाने गए झगड़ू केवट पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , महिला ने पुलिस अधीक्षक पन्ना पहुंचकर आवेदन दिया , और अपराधियो पर कार्यवाही करने की मांग को है,


   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...