ग्वालियर l नवरात्रि आरंभ होने के बाद मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए लग रही है। गलीमोहल्लों में भक्तिगीतों से वहां का वातावरण भी भक्तिमय हो गया है।
नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को माता रानी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने के लिए सुबह ही नगर के विभिन्न मंदिरों में महिलाएं व युवतियां हाथों में पूजा की थाली लेकर माता रानी के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचने लगीं। शहर के मंदिर माढरे की माता, नई सड़क स्थित पहाड़ वाली माता, झांसी रोड स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, एबी रोड स्थित भेलसे वाली माता, सातऊ स्थित शीतला माता, महलगांव स्थित करौली वाली माता तथा नहर वाली माता सहित अन्य छोटे- बड़े देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा के रूप में पूजा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें