महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कराए जाने को लेकर पुलिस से की शिकायत

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24



 जतारा । एक महिला की संदिग्ध हालात में उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज मैं मौत हो गई है। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर जबरन गर्भपात करा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना जतारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार धर्मदास पुत्र मुन्नीलाल निवासी हतैरी थाना मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ ने थाना जतारा प्रभारी को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें उल्लेख किया है, कि धर्मदास अपनी बहन रानी का विवाह सुनील और जरज़रिया निवासी मोहल्ला थाना जतारा से विगत 3 वर्ष के हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया था। और शादी के कुछ समय बाद ही पति सुनील ससुर जगदीश सास कमला ननंद बंटी के द्वारा दहेज में एक लाख रुपये व जेवरात लाने की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर कई बार विवाद हुआ और ससुराल पक्ष के लोगों ने कई बार मारपीट की जब इस बात की जानकारी पीड़ित लड़की ने अपने मायके आकर अपने भाई व माता पिता को बताई तो समाज के लोगों के बीच आपसी तौर पर कई बार पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी और इसी प्रकार बात विवाद चलता रहा आरोप है कि मृतका रानी का दो बार गर्भपात कराया गया। जिसमें 15 सितंबर 2019 की भी घटना का उल्लेख किया जो तीन-चार माह का था। ननद बंटी ने मारपीट कर जबर्दस्ती गर्भपात की गोलियां खिलाई थी और जगदीश में हाथ पकड़े थे और मारपीट की गई। इसकी सूचना की बहन ने फोन पर अपने भाइयों को दी थी और मृतिका की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज ग्वालियर भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में जमकर हंगामा हुआ और मायके पक्ष के लोगों ने थाना जतारा सहायक जतारा एसडीओपी को इस मामले को लेकर एक आवेदन पत्र दिया है और जांच कर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किए जाने की माँग की है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खरगुपुरा में अजनेर और करमौरा के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

  Aapkedwar news- अजय अहिरवार जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला ग...