महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा. रत्ना क़ौल निधन


ग्वालियर  l ग्वालियर  की जानी मानी महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा रत्ना क़ौल का आज बीमारी के चलते निधन हो गया , उनका अंतिम संस्कार कल सुबह होगा ।
डा रत्ना क़ौल की गिनती ग्वालियर की नंबर वन लेडी चिकित्सकों में होती थी । वह जयारोग्य व कमलाराजा चिकित्सालय में भी वर्षों अपनी सेवाएँ दे चुकी थी । उसके बाद उन्होने अपना निजी क़ौल नर्सिंग होम डाला था जिसकी ग्वालियर में सबसे अलग पहचान है । वह हमेशा पैसों से बढ़कर निजी संबंधों व सेवा को स्थान देती थी। 
मैडम क़ौल के पति डा ओ एन क़ौल भी प्रसिद्ध चिकित्सक है, वहीं पुत्र डा नीरज क़ौल पैथोलॉजी व पुत्रवधू डा सीमा क़ौल नर्सिंग होम संचालित करते हैं। उनकी पुत्री डा श्वेता भी इंदौर में प्रसिद्द चिकित्सक है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...