कुल पेज दृश्य

मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया - गोयल


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने मंगलवार को वार्ड 45 एवं 56 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि विकास घर से शुरू होता है। यदि गरीब के घर में खुशहाली नहीं तो विकास बेमानी है। प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में इतने काम किए हैं कि उनके दुख दूर हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी वो दल है जो अपने लिए कार्य नहीं करता बल्कि जनता के आंसू पोंछने का कार्य करता है। भारतीय जनता पार्टी गरीबी हटाने के उद्देश्य को लेकर कार्य करती है। मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए, सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुए हमेशा सम्मान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख आपके साथ खड़ा रहूंगा। पूर्व मंत्री अनूप गलीमिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन बैठक ली। जनसंपर्क के दौरान सांसद रीति पाठक, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, राकेश जादौन, अशोक जादौन, जयप्रकाश राजौरिया, अशोक बांदिल, राकेश शर्मा, कंवर मंगलानी, जयंत शर्मा, विनती शर्मा, ऋतु जैन, सुमन शर्मा, रेशु राजावत, जयंत शर्मा, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड क...