अपनी वक्री स्थिति में मंगल मेष राशि यानि आपके लग्न भाव से निकलकर आपके द्वादश भाव जिससे विदेश यात्राओं और हानि का भाव कहा जाता है में वक्री होगा। मेष मंगल ग्रह की स्वराशि है और इस स्थिति में मंगल शक्तिशाली अवस्था में था।
इस गोचर के प्रभाव से मेष जातकों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सही से ध्यान नहीं रखा गया तो इससे आपके आर्थिक ख़र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे आप पर तनाव और आपकी मानसिक सेहत पर खासा प्रभाव पड़ेगा।
वृषभ राशि
मंगल का यह गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने वाला है। सफलता और लाभ पाने के लिहाज़ से यह स्थिति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। इस दौरान आपके खर्चे धीरे-धीरे मुनाफों में बदलेंगे। रिश्तों में नई ऊर्जा बढ़ेगी और धीरे-धीरे आपका जीवन शांति की ओर बढ़ेगा। गोचर का यह समय आपके पेशेवर कार्यों और प्रयासों में एक स्थिरता लाएगा। इस दौरान किए गए आपके प्रयासों को उचित प्रशंसा भी मिलेगी।
मिथुन राशि
मंगल का यह गोचर आपके दसवें भाव में होने वाला है और दसवाँ भाव करियर और नौकरी का भाव माना जाता है।
इस गोचर के दौरान आर्थिक पक्ष स्थिर रहेगा क्योंकि इस समय आप का मुख्य ध्यान अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के बजाय अधिक से अधिक कुशल तरीके से काम लेने पर रहेगा।
इस दौरान आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपके दुश्मन इस समय के दौरान आपको नीचे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। जिससे आपके मन में असुरक्षा की भावना और खोने का डर बढ़ सकता है।
कर्क राशि
मंगल अपनी वक्री स्थिति में आपके नौवें घर में चला जाएगा जो उच्च शिक्षा और भाग्य का प्रतिनिधित्व करता है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि भले ही आपने पुनर्मूल्यांकन या संशोधन किया हो फिर भी इस समय योजनाओं का निष्पादन थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए धैर्य से काम लें और चीजों पर अत्यधिक जोर देने की बजाय उन्हें अपनी गति से काम करने दें तो ज़्यादा बेहतर होगा। अपने कौशल को सुधारने के लिए यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा आपको अपने भविष्य के लिए सही नींव रखने के लिए यह समय आप की भरपूर मदद करेगा।
सिंह राशि
सिंह जातकों के लिए मंगल वक्री होकर भाग्य और किस्मत के घर से परिवर्तन और अनिश्चितता के घर में प्रवेश कर रहा है।
व्यावसायिक तौर पर आपके प्रयास इस समय के दौरान कुछ खास नतीजे नहीं दिखाएँगे। जिससे आपका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है। हालांकि यह गोचर आपको यह समझाएगा कि जीवन में कभी-कभी रुकना और देखना कि आपने यात्रा कहां से शुरू की थी और अब आप कहां पर हैं भी अच्छा होता है। इसलिए यह समय अपनी पुरानी ग़लतियों से सबक लेने और अपने भविष्य में उन ग़लतियों को ना दोहराने के लिए एक अच्छा समय साबित हो सकता है।
कन्या राशि
मंगल के इस गोचर से कन्या राशि के जातकों को लाभकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों को सही दिशा में मोड़ना होगा, क्योंकि इस गोचर में मंगल आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर कर रहा है। सातवें भाव को व्यवसाय साझेदारी और जीवन साथी का घर माना जाता है।
इस गोचर के परिणाम से आपको अपनी नौकरी के क्षेत्र में या कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस गोचर के दौरान आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं। यह गोचर आपको उन चीजों को छोड़ने के लिए मजबूर कर सकता है जो आपको अपने करियर में आगे बढ़ा सकती है, इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें और आगे बढ़ने से पहले हर स्थिति का अच्छी तरह से विश्लेषण कर लें।
तुला राशि
मंगल का यह गोचर तुला राशि के छठे घर में होने जा रहा है जिसे प्रतिस्पर्धा और अवरोधों का घर माना जाता है। मंगल का यह गोचर आपको उच्च प्रतिस्पर्धी ऊर्जा प्रदान करने वाला साबित होगा।
कार्य क्षेत्र में यह ऊर्जा आपकी आने वाली रुकावटों और बाधाओं को आसानी से दूर करने में आपकी मदद करने वाली साबित हो सकती है। जो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के ऊपर बढ़त दिलाएगी। हालांकि आप कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें करने या बदलने की कोशिश कर सकते हैं जो आपकी पहुँच से बहुत बाहर है जिसके परिणाम स्वरूप आपकी ऊर्जा व्यर्थ में खत्म होने लगेगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि समझदार बने और अपनी ऊर्जा को केवल उन कार्यों में लगाएँ जो आपको अपने पेशेवर करियर की ओर ले जा सकती है।
वृश्चिक राशि
इस गोचर के दौरान मंगल वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम घर जिसे बुद्धि और योजना का घर माना जाता है उसमें प्रवेश करेगा।
व्यावसायिक रूप से मंगल की यह स्थिति इस बात की तरफ इशारा करती है कि इस समय के दौरान आपको परिणाम की उम्मीद किए बिना प्रयास करते रहना होगा।
इसके अलावा यह समय आपके विश्वासों में जरुरी बदलाव करके आगे बढ़ने का है । आर्थिक दृष्टिकोण से बात की जाए तो यह समय अपनी पूरी धनराशि को किसी एक जहां पर लगाने के लिए समय सही नहीं है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप छोटी-छोटी धनराशि अलग-अलग उपक्रमों में लगाने की कोशिश करें जो लंबे समय में आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आ सकती है।
धनु राशि
आपके चतुर्थ भाव, गृह और आराम में आपके प्रतिगामी मंगल की स्थिति आपको कुछ बेचैनी और चिंता का कारण बन सकती है। इस समय के दौरान आप थोड़ा सा निराश महसूस कर सकते हैं और हर तरह के कमिटमेंट से दूर होना चाहते हैं। इस दौरान आपको जल्दबाजी में कुछ निर्णय लेना पड़ सकते हैं जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें और हर स्थिति के पेशावर पहलुओं को ठीक से तोलने समझने के बाद ही कोई निर्णय लें।
मकर राशि
वीरता, साहस और प्रयासों के तीसरे घर में मंगल का यह गोचर मकर राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा।
व्यावसायिक रूप से इस दौरान आप कुछ ऐसे कार्य और प्रयासों को करने के बारे में सोच सकते हैं जिन्हें आप पहले करने के लिए असहज महसूस किया करते थे। इस समय के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्य और महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रयास करने में बिल्कुल नहीं झिझकेंगे।
अगर आप एथलेटिक्स या खेल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो इस दौरान आप अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने के अवसरों में वृद्धि देख सकते हैं। हालांकि इस दौरान आपकी मां के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है और भाई बहनों को भी ऐसा महसूस हो सकता है कि आप उनकी ज़रूरतों का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे वह आपसे दूर जा सकते हैं।
कुंभ राशि
मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के दूसरे घर में हो रहा है। जिसके चलते आपको सलाह दी जाती है कि आर्थिक मामलों से जुड़े किसी भी फैसले के बारे में अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही कदम उठाएं। इस समय आप का मुख्य ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि आपके पास मौजूद संसाधनों को किस प्रकार से इस्तेमाल करके बेहतर से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। इस समय आपको किसी भी तरह की खरीद से बचने की सलाह दी जाती है। बल्कि, आपके और आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक सुविचारित योजना या बजट आवश्यक है।
मीन राशि
आपके व्यक्तित्व के पहले घर में मंगल का यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए खराब परिणाम लेकर आने वाला साबित हो सकता है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि आप के संसाधनों और क्षमता के पूरे उपयोग के बाद भी आपको इस दौरान आपकी मेहनत का उचित फल नहीं प्राप्त होगा। इस समय के दौरान आपकी सभी कार्यवाहियों में अनावश्यक देरी हो सकती है। इस समय के दौरान आपके सभी कार्य स्थिर रहेंगे जिनसे आपको कोई परिणाम नहीं मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें