भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उज्जैन पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया है। उज्जैन के सीएसपी पद पर पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी रजनीश कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जहरीली शराब की बिक्री के मामले में हुई जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था जिसके चेयरमैन और अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने 2 दिन की जांच के बाद रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन के एसपी को बदलने का फैसला लिया एवं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी श्री रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सत्येंद्र कुमार शुक्ला उज्जैन के नए पुलिस अधीक्षक
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के पद से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला को उज्जैन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। गृह विभाग ने इंदौर पीटीएस, प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी को शहडोल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।
मुख्यमंत्री निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक( सीएसपी) रजनीश कश्यप के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के खारा कुआं थाना के टीआई और अन्य अमले को पूर्व में ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें