मतदाताओं तक पहुंचाएं संदेश, मतदान केन्द्रों पर कोविड के रहेंगे इंतजाम

निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त ने ली अधिकारियों के साथ बैठक


ग्वालियरl हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचाएं कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त सुदीप जैन ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में दिए। श्री जैन ने मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक तथा दोनों संभागों के जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइड-लाइन को ध्यान में रखकर किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मतदाताओं तक भी पहुंचाएं, जिससे वे मतदान के लिए प्रेरित हों। श्री जैन ने जानकारी दी कि मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी ढंग से स्वीप गतिविधियां चलाने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही निर्देश दिए कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...