नाबालिग के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

ग्वालियर l हजीरा थाना क्षेत्र में नाबालिग को चीज देने के बहाने पड़ोसी अपने घर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को देर रात को ही दबोच कर उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट तहत कार्रवाई की।


गदाईपुरा निवासी जबरसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौर 23 वर्ष ने रात आठ बजे के करीब पड़ोस में रहने वाली दस वर्षीय नाबालिग को अपने पास बुलाया और चीज देने के बहाने अपने घर में ले गया। दरिंदे जबरसिंह ने मासूम के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। नाबालिग ने जबरसिंह का विरोध करते हुए शोर कर दिया। बेटी की आवाज सुनकर मां मौके पर पहुंच गई मां को देखकर आरोपी अपने घर से फरार हो गया। पीडिता ने अपनी मां को दरिंदे की करतूत बताई।


पीड़िता को परिजन थाने लेकर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जबरसिंह के खिलाफ धारा 354, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने कहा कि आरोपी को देर रात ढाई बजे पीताम्बरा धर्मकांटा के पास से दबोच लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...