नगर परिषद निवाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड 1 मे कोविड -19 की सामूहिक सेम्पलिंग की गई

 


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  
निवाड़ी l आज नगर परिषद स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना 19 की सेम्पलिंग बार्ड 1 तकिया मोहल्ला में की गई । जिसमे करीब 50 लोगो की सेम्पलिंग की गई जिसमे बार्ड के लोगो ने अपनी सेम्पलिंग करवाई है और साथ ही रास्ते से आने जाने बाले लोगो को पुलिस बल के द्वारा रोक कर सेम्पलिंग कराई गई मुँह पर मास्क ना लगाने बाले व्यक्तियों को रोक कर मास्क वितरण किये और हिदायत दी की घर से निकलते वक्त मास्क जरूर मुँह पर बांधे सेम्पलिंग के दौरान नगर परिषद निवाड़ी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी , स्वास्थ्य विभाग से बी एम ओ श्री विनोद बाजपेई , दल प्रभारी नगर परिषद निवाडी बालचन्द्र कोरी , बंटी नायक उर्फ अश्वनी नायक नगर परिषद,अखलेश कोरी ,रूपेश दाँगी रोहित व्यास, भगवान सिंह दाँगी, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग के शिवकुमार अहिरवार निवाड़ी लेब टेकनिशियन ने अपनी टीम के साथ कोविड -19 की इस सेंपलिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की साथ ही निवाड़ी पुलिस बल का सहयोग रहा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...