निजी स्कूलों में बच्चो के माता पिता को बुलाते है  भाजपा प्रत्याशियों की बैठक कराते हैः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर जिला निवार्चन अधिकारी से कहा कि देखने में आया है कि निजी स्कूलो में पड़ने वाले बच्चो के माता पिता को बुलाकर बैठक आयोजित की जाती है, भाजपा के प्रत्याशियों से संबोधित कराई जाती है, जो आचांर संहिता का उल्लंघन है। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलो में भाजपा सरकार के दबाव में निजी स्कूल संचालको द्वारा बच्चो के माता पिता को बुलाकर 15 ग्वालियर एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों से बैठक को संबोधित कराया जाता है, दोनो विधानसभांओ में अलग-अलग निजी स्कूलो में बैठक कराई जा रही है साथ ही निजी स्कूलो को निर्देशित किया जाए, बच्चों के माता पिता को न बुलाया जाए, भाजपा प्रत्याशियों से बैठक को संबोधित न कराया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...