निवाड़ी के जैन मंदिर में चोरों ने किये हाथ साफ

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड*



निवाड़ी l निवाड़ी के जैन मुहल्ले में स्थित जैन मंदिर में कल देर रात को कुछ अज्ञात चोरो ने मंदिर में रखी दानपेटी को  चोर चुरा कर रफूचक्कर हो गये दानपेटी मे लगभग 5 हजार से 10 हजार रूपेय के सिक्के व नोट थे साथ ही मोहल्ले वासियों का कहना है कि कुछ दिनो से कुछ अज्ञात व्यक्तियो का रात के समय आना-जाना हो रहा है जो कि मुहल्ले वासियो के द्वारा उन अज्ञात लोगो को चोर वताया जा रहा है साथ ही वहा निवासरत लोगो का कहना है कि रात के समय घर के बाहर रखी मोटर साइकिलो में से पेट्रोल चोरी किया जाता है मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना कोतवाली थाना निवाड़ी मे दी है जिस पर थाना प्रभारी ने कहा है कि इस प्रकार चोरी की घटना निवाड़ी जिले के लिए चिंताचनक है साथ ही उन्होने  कहा है कि निवाडी में हो रही चोरी की घटना को रोकने के लिए सभी वार्डो मे पुलिस का गस्त वढाया जा रहा है और निवाडी नगर के सभी संदेहगत व्यक्तियो को थाने मे बुला कर पुछ-ताछ की जा रही है । जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो गिरफतार किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...