निवाडी नगर मे शान्ति समिति की बैठक मे मूर्ति विसर्जन के दौरान कम आवाज मे बजा सकेंगे डी जे

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग 



निवाड़ी lआज निवाड़ी कोतवाली मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निवाड़ी नगर के सभी मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यो एवं निवाड़ी नगर के प्रिंट एवं एलोक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी जिसमे राजेश तिवारी, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ निवाड़ी के अध्यक्ष, गौरव खरे अधिमान्य पत्रकार, प्रवेश प्रजापति ए डी  न्यूज़ 24 सागर संभाग हेड, दादा ओमप्रकाश खरे अधिमान्य पत्रकार, अमन व्यास, सुनील मोदी, दीपक नीखरा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे | आज की बैठक मे निवाड़ी थाना प्रभारी श्री गुलाब शर्मा ने मूर्ति विसर्जन के दिन शांति पूर्ण तरीके से विसर्जन हो इसके लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा है की विसर्जन के समय 10 व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति नहीं जायेंगे किसी प्रकार का दंगा फरसाद नहीं होना चाहिए विसर्जन के दौरान रंग ग़ुलाल को नहीं फैका जायेगा और साथ ही निवाड़ी नगर की समस्त मूर्ति विसर्जन के दिन शाम 6 बजे के पहले ही विसर्जन के लिए रवाना की दी जानी चाहिए | इस बैठक की सबसे खास बात है यह की मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यो को यह ध्यान रखना होगा की डी जे का उपयोग धीमे आवाज मे ही हो थाना प्रभारी श्री शर्मा जी ने स्पष्ट रूप से कहा है की मूर्ति विसर्जन के दौरान डी जे सामन्यता कम आवाज मे ही बजाये अन्यथा कार्यवाही की जावेगी |


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...