प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निवाड़ी जिले में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य अतिथि विधायक निवाड़ी अनिल जैन, कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की वूमन अवेरनेस एवं जिले की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री दिनेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान बालिकाओं का विधायक निवाड़ी अनिल जैन अतिथियों के साथ सम्मान किया। तदनुसार बारहवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पृथ्वीपुर की छात्रा कु. अंजली, स्कॉलर्स पब्लिक हा.से. स्कूल निवाड़ी की बारहवीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु. जया गुप्ता, बारहवीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पृथ्वीपुर की छात्रा कु. संस्कृति, बारहवीं कक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कु. त्रिचि, बारहवीं कक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कु. प्रतीक्षा, स्कॉलर्स पब्लिक हा.से. स्कूल निवाड़ी की बारहवीं कक्षा में 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु. रितु गुप्ता तथा 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु. वर्षा राजपूत, बारहवीं कक्षा में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पृथ्वीपुर की छात्रा कु. वंदना यादव, कैट परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. सुनैना यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकता पूजा दांगी तथा कोविड-19 जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं जन जागरूकता हेतु सोशल चेंज फाउंडेशन संस्था निवाड़ी के माध्यम से सहयोग करने वाली श्रीमती अंजली परिहार को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें