विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
पन्ना l कोरोना काल से पन्ना का बस स्टैंड बंद पड़ा है, जिससे बस स्टैंड में जो छोटे, बड़े दुकानदरो की दुकान 7 माह से बंद पड़ी है, जिससे दुकानदार लोग हो रहे परेशान , हर माह दुकानों का किराया का करना पड़ता है भुगतान, शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है,
पन्ना बस स्टैंड में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें नगर के कई लोग ने ठेकेदार पर घटिया निर्माणकार्य किया जा रहा है नगर के लोगो द्वारा लगाए जा रहे आरोप , त्ब्ब् में डष्ट का उपयोग किया जा रहा है, इन सब समस्याओं को लेकर पन्ना कलेक्टर को शिकायत की , और जो नगर पालिका की दुकानें है , कोराना में बंद पड़ी दुकानों का किराया माफ किया जाए, इन सब मुद्दों को लेकर कलेक्टर पन्ना को शिकायत की l
कलेक्टर का कहना
पन्ना कलेक्टर का कहना 15 दिन के अंदर पन्ना बस स्टैंड चालू हो जाएगा, जो नगर पालिका की दुकानें की समस्या है, ऊपर लेवल बात करूगा , और जो निर्माण कार्य में लापरवाही बताई जा रही उसका उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण करवाया जाएगा,
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इन सब बातो को रखा है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें