पन्ना नगर में हो रहे बस स्टैंड का निर्माण कार्य में की जा रही भ्रटाचारी 7 माह से बंद पड़ा पन्ना बस स्टैंड

 विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA



 


पन्ना l कोरोना काल से पन्ना का बस स्टैंड बंद पड़ा है, जिससे बस स्टैंड में जो छोटे, बड़े दुकानदरो की दुकान 7 माह से बंद पड़ी है, जिससे दुकानदार लोग हो रहे परेशान , हर माह दुकानों का किराया का करना पड़ता है भुगतान, शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है,
पन्ना बस स्टैंड में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें नगर के कई लोग ने ठेकेदार पर घटिया निर्माणकार्य किया जा रहा है नगर के लोगो द्वारा लगाए जा रहे आरोप , त्ब्ब् में डष्ट का उपयोग किया जा रहा है, इन सब समस्याओं को लेकर पन्ना कलेक्टर को शिकायत की , और जो नगर पालिका की दुकानें है , कोराना में बंद पड़ी दुकानों का किराया माफ किया जाए, इन सब मुद्दों को लेकर कलेक्टर पन्ना को शिकायत की l


कलेक्टर का कहना
पन्ना कलेक्टर का कहना 15 दिन के अंदर पन्ना बस स्टैंड चालू हो जाएगा, जो नगर पालिका की दुकानें की समस्या है, ऊपर लेवल बात करूगा , और जो निर्माण कार्य में लापरवाही बताई जा रही उसका उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण करवाया जाएगा,
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इन सब बातो को रखा है l


  


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...