परिवहन विभाग ने 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों के लाइसेंस निलंबित किए

ग्वालियर l परिवहन विभाग द्वारा शहर में संचालित 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों (पीयूसी) के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह लाइसेंस उप परिवहन आयुक्त ए.के. सिंह एवं क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी एस.पी. एस. चौहान के आदेश पर किए गए हैं। यह लाइसेंस प्रदूषण जांच केन्द्र में अनियमितता एवं प्राधिकार पत्र वैद्य न पाए जाने पर किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल एनजीटी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन और सागर जिले में वायु की गुणवत्ता का स्तर मानक स्तर से निम्न है। अतः एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन द्वारा परिवहन अधिकारियों को इन प्रदूषण केन्द्रों की जांच करने के लिए कहा गया था। जांच उपरांत शनिवार को तीन मोबाइल वैन एवं सात स्थाई प्रदूषण केन्द्र में तमाम अनियमितताएं मिलने के कारण इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग की कार्रवाई में सोमन गुप्ता वसुन्धरा अपार्टमेंट हरिशंकर पुरम, केशव शर्मा घास मण्डी, दशरथ सिंह यादव निरावली, एकता भटनागर पुरानी छावनी, मेसर्स एक्सप्रेस हाइवे ट्रांसपोर्ट नगर, राहुल श्रीवास्तव ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग-2, मेसर्स वीर कृति फिलिंग स्टेशन सिरोल, टीकेत प्रदूषण नियंत्रण जांच केन्द्र सेवा नगर एवं मेसर्स श्रीराम गुप्ता हरिशंकर पुरम आदि शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...