पवई के बोदा में हरिजन आदिवासियों  को फिंगर  बना मुसीबत जारी नहीं हो रही खाद्यान पर्ची

  विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
पन्ना । सहकारी समिति कोनी के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत बोदा से है जहाँ पर कोरोना काल में हरिजन आदिवासियों की थाली से रोटी ही गायब हो चुकी है।जहाँ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान  जी का कहना है कि मेरे प्रदेश में कोई भूखा नही सोयेगा।
लेकिन यहां तो  दूसरा ही माजरा है। नही सुन रहे कोई अधिकारी जी हाँ गरीब दलित परिवारों का कहना है कि सचिव ,सेल्समैन,समिति प्रबंधक से लेकर लगभग जिस जिस को जानते है सभी से गुहार लगा चुके है।लेकिन कोई नही नैया पार लगाने वाला अब अपना दुखड़ा किसे सुनाये।। पिछले 8 महीने से नही मिला राशन लोगो का कहना है कि पुरे 8 माह हो चुके है लेकिन राशन नही मिल रहा एक और कोरोना जैसी  बीमारी में मजदूरों के सारे काम ठप्प हो चुके है ।लेकिन बोदा में डबल मार झेल रहे हैं।अनाज बन्द काम बंद अब कहा से पाये भोजन।। छोटे छोटे बच्चों के नसीब में भी नही है निबाला।
इन गरीव परिबारो का कहना है कि हम अति गरीवी में आते हैं फिर भी हमारी और कोई ध्यान नहीं दे रहा हमारे छोटे छोटे बच्चे भूखे पेट रहने को मजबूर हैं।लेकिन फिर किसी का ध्यान हमारी और नही जा रहा।अब देखने वाली बात होगी की इतनी बड़ी मुसीबत खड़ी है इन हरिजन आदिबासियो के सामने कोई इनकी मदद करने को आगे आता है या ऐसे ही छोड़ देते है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।


    विजय सिंह यादव
।क् छम्ॅै 24 च्।छछ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...