पीयूष गोयल को उपभोक्ता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद मंत्री का पद खाली हो गया था। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद पीयूष गोयल के पास अब तीन मंत्रालय हो गए हैं। इससे पहले वह रेल मंत्रालय और वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...