फिर शुरू होगा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकारिता सम्मान


भोपाल, निप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा दुर्भावना से बंद किए गए माणिकचंद वाजपेयी ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता सम्मान को फिर शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी कि इस सम्मान के लिए चयनित पत्रकारों को ढाई लाख की राशि सम्मान स्वरूप दी जाएगी।


मुख्यमंत्री की इस घोषणा का मामाजी माणिकचंद वाजपेयी समारोह समिति, विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश और पत्रकार जगत ने स्वागत किया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय एवं जन सरोकार की पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए ख्याति प्राप्त पत्रकारों को प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के प्रख्यात सम्पादक एवं चिन्तक माणिकचंद्र वाजपेयी  'मामाजी' की स्मृति और उनकी प्रखर पत्रकारिता को समर्पित था। इस सम्मान के लिए चयनित पत्रकारों को सम्मान राशि भी दी जाती थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष पत्रकारों को दिए जाने वाले इस सम्मान को बंद कर दिया था। उस समय पत्रकार जगत में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के इस निर्णय की खूब आलोचना हुई थी। मामाजी के नाम से प्रतिष्ठित पुरस्कार को जिस वर्ष कांग्रेस सरकार ने बंद किया था, वह उनका जन्मशताब्दी वर्ष था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...