ग्वालियर l रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर फूड प्लाजा में खाना पकाने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आईआरसीटीसी की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। यहां बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में देखते हुए स्टेशनों पर बने फूड प्लाजा पर खाना पकाने पर रोक लगा दी थी। कोरोना के बाद से स्टेशनों पर केवल पैकेज्ड फूड की बिक्री की अनुमति दी गई थी।
25 मार्च को लगाए गए कोरोना लॉकडाउन के का काम दौरान प्लेटफार्मों पर फूड स्टॉल बंद कर दिए गए थे। रेलवे की ओर से फूड प्लाजा संचालकों को सलाह दी गई है कि वे 23 मार्च के बाद समाप्त हुए अनुबंधों को लाइसेंस शुल्क के भुगतान करने पर 31 अक्टूबर तक संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। इस संबंध में आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि फूड प्लाजा में खाना पकाने की अनुमति दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें