मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समक्ष 200 युवकों ने भाजपा का दामन थामा 


ग्वालियर l पूर्व 16 विधानसभा के उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल के समक्ष आज दो सैकड़ा युवकों ने भाजपा का दामन थामा है। जिसमें पूर्व विधायक के छोटे भाई देवेश गोयल के नेतृत्व में युवकों ने भाजपा मुन्नालाल गोयल के समक्ष पहुंच कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें बृजेश यादव, अनिल धाकड़, अजीतगढ़, गुलशन सोलंकी, रोहित खटीक, चंदन कुशवाह, प्रदीप माथुर, जितेंद्र वर्मा, हिमांशु गोयल, कटारे अमित कटारे सहित 200 युवाओं ने भाजपा को विजय बनाने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...