शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

पुलिस में शिकायत की तो कर दिया बदमाशों ने जानलेवा हमला

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad news 24



 टीकमगढ़ (दिगौडा) । दिगौडा क्षेत्र में अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है आज सुबह शुक्रवार ग्राम खडाई महिला किस्सन ढीमर और उसके बेटों पर अपराधी प्रवित्ति के हरचरण, अहिरवार, वृगभान अहिरवार, कमल अहिरवार, मिठ्ठू अहिरवार , गवदू अहिरवार ने अपने साथ 6-7 अन्य साथियों सहित भैंस चराने जाते समय कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पिछ्ले बीते रोज भी पीड़ितों के साथ मार-पीट की गई थी। जिसका आवेदन दे कर रिपोर्ट दिगौडा थाने में फरियादियो ने रिपोर्ट लिखवाई। जिसके बाद उक्त आरोपियों को पकड़ा नही गया। जिसके उपरांत शुक्रवार सुबह उक्त आरोपियों ने फरयादियो द्वारा रिपोर्ट लिखवाने की खुन्नस से एक ओर जानलेवा घटना को अंजाम दे दिया।बीते रोज दीगौडा थाने में रिपोर्ट डालने के कारण आज शुक्रवार की सुबह फिर पीड़ितों के साथ मार-पीट कर कुल्हाड़ी जान से मारने की कोशिश की गई।


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...