राजमाता जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई-सीएम शिवराज सिंह चौहान
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीयता की भावना को जागृत व पोषित किया। राजमाता ने हमेशा जनसेवा की है। यह बात बंधन गार्डन में आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी व 101 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले सभी ने राजमाता की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री सिंधिया ने कहा कि राजमाता ने महिलाओं महिलाको के लिए हमेशा संघर्ष किया, उन्होंने कुशभाऊ ठाकरे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीयता की भावना के लिए संघर्ष किया। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं के कदमों पर चलकर प्रदेश को विकासशील बना रहे हैं। राजामाता के जन्मशतब्दी पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सौ रुपए का सिक्का जारी किया है, यह ग्वालियर ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम को ग्वालियर से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रद्धेय राजमाता जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और जब 1967 में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया तो उन्होंने उस सरकार को जमीन दिखा दी। वहीं फिर से कांग्रेस ने प्रदेश में कुशासन दिया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आवाज उठाई और सरकार को गिराकर राज्य में नई सरकार बनवाई।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया, माया सिंह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, भारत सिंह, गौरी शंकर बिसेन, विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रभात झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें