ग्वालियर। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने सोमवार को कहा कि कमलनाथ ने कोई ऐसी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की, बल्कि आम चलन की शैली में जो कहा उस पर बीजेपी बेवजह हाय तौबा कर उसे तूल दे हाय तौबा कर उसे तूल दे रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि संभावित हार के डर से बीजेपी की जमीन खिसक गई हैं, और वह केवल राजनीतिक लाभ के लिये इसे बेवजह इश्यू बन रही है। यह बात शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि एक महिला आईपीएस के बारे में बीजेपी नेताओं ने का जो अश्लील शब्दों का प्रयोग किया वह तो बोले भी नहीं जा सकते। बीजेपी वह भूल गई प्रदेश में महिला हत्या, रेप के मामले बढ़ रहे है। किसान की मौत हो जाती है और इनके नेता भाषण देते रहते है। उन्होंने कहा यह दो मुही बाते करने वाले लोग हैं जनता इन्हें पूरी तरह समझ
चुकी है और इसका जबब वह चुनाव देगी और कांग्रेस सभी 28 सीटें जीतने जा रही हैं। बीजेपी के कांग्रेस वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा हमने सवा साल में 974 में से 554 वायदे पूरे किये पर भाजपा बताये उसने अपने दृष्टि पत्र में से 6 माह में कितने वादे पूरे किये एक भी नहीं। किसान कर्ज माफी मामले में बीजेपी के आरोप पर पूर्व मंत्री ने कहा इसका फैसला विधानसभा में हो चुका जिसमें 27 लाख किसानों के कर्ज माफी , झुठलाया जा सकता हैं, क्योकि विधानसभा पटल पर आने से पहले उसपर हस्ताक्षर होते है। यदि नही तो मंत्री के हस्ताक्षर होते है। यदि नही तो कमल पटेल कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देदे उन्होंने शिवराज को झूठवीर बताने के साथ बीजेपी को घेरते हुए कहा उनके नेता रघुनन्दन शर्मा खुद शिवराज को घोषणा वीर कहते थे अब वे झूठ वीर भी हो गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें