राष्ट्रीय ध्वज के स्थापना दिवस पर दो सैकड़ा लोगों ने चलाई साइकिल


ग्वालियर। शहर को स्मार्ट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है और इसकी सुंदरता बनी रहे इसके लिए सभी का योगदान होना चाहिए। देखने में आत है कि कई बार सड़कों का निर्माण कार्य होने के कुछ समय बाद हाँ खुद दिया जाता है या फिर कुछ शरारती तत्वों द्वारा नकसान उन चीजों को पहुंचाया जाता है जिनसे शहर सुंदर दिखता है, जो चिंता का विषय है। यह बात आज  लॉयंस क्लब ग्वालियर द्वारा निकाली गई स्वस्थ जागरूकता साइकिल रैली को संबोधित करते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ जयती सिंह ने कही।


थीम रोड पर लॉयस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा 111 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, जिसका स्थापना दिवस आज लॉयंस क्लब द्वारा मनाया गया और इस उपलक्ष्य में कोरोना संक्रमण बचाव जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 2 सैकड़ा से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कोविड एंड हेल्थ अवेयरनेस का संदेश दिया। रैली को सबोधित करते हुए स्मार्ट सिटी सईओ ने कहा कि संक्रमण से बचाव करने के लिए हम सभी को सतर्क रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में मौजूद ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नटिया ने कहा कि शहर का सुदर बनाने के लिए जो कार्य किया जा रहा हैवह सराहनीय है। हम सभी को नियम का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से निकलना है। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी जोर दिया। इस मौके पर स्टेट बैंक के मैनेजर श्री गायकवाड, नितिन मांगलिक, राजश्री वर्मा, हिमेश दंडोतिया, रमेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक वैभव सिंघल, समन्वयक प्रदीप शर्मा, संजीव निगौतिया, दिलीप अग्रवाल, संजय कट्ठल सहित सैकड़ों लॉयंस क्लब के साथी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...